कुलपहाड़: ग्राम दिदवारा में खाद के ओवररेट को लेकर किसानों में आक्रोश, विक्रेता पर जबरन बिक्री के आरोप लगाए
दिदवारा में किसानों ने स्थानीय खाद विक्रेता पर ओवररेट व जबरन नैनो बोतल बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विक्रेता द्वारा निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेची जा रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।किसानों ने बताया कि जब वे एक बोरी खाद खरीदने जाते हैं, तो विक्रेता उन्हें साथ में नैनो बोतल जबरन थमा देता है।