लोहावट: आऊ कस्बे में चोरों ने किया चोरी का प्रयास, एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, दूसरा भागने में रहा कामयाब
आऊ कस्बे में ग्रामीणों की सतर्कता से चोरी का एक प्रयास विफल हो गया। देर रात एक निजी कंपनी के टावर से बैटरी चुराने की कोशिश कर रहे दो चोरों में से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। यह घटना आऊ कस्बे में रात्रि के समय हुई। टावर के पास रहने वाले ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर चोरों को घेर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि चोर टावर से बैटरी चुराने का प्रयास कर रहे थे।