लखीमपुर: मोहल्ला रानीगंज में नो एंट्री में घुसी लोडेड डीसीएम, जाम लगने से लोग हुए परेशान
लखीमपुर शहर में मुख्य बाजार मोहल्ला रानीगंज में शुक्रवार को नो एंट्री के दौरान एक लोडेड डीसीएम माल लादकर निकली है। रानीगंज मोहल्ले के सकरे मार्ग पर ने इंट्री के दौरान रास्ते से डीसीएम निकलने के कारण जाम लग गया है। पुलिस कर्मी भी जाम में फंसे रहे लेकिन पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाने की जहमत नहीं उठाई है।