भगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठलाखेरा निवासी 23 वर्षीय रोशनी लोधी ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग और मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। प्रार्थिया के आवेदन के अनुसार शादी के बाद पति, सास-ससुर व देवर द्वारा ₹5 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग की गई और प्रताड़ित किया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 85 BNS एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम का मामला दर्ज।