बांसवाड़ा: सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मंदिरों में चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रविवार को मंदिर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बुधाराम बिश्नोई ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपलवा निवासी सूरज पुत्र बबू मईड़ा और रघावा निवासी संजय पुत्र हरदू चरपोटा को गिरफ्तार किया गया है।दोनों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर नौ से ज्यादा चोरियों को अंजाम दिया है।