आसीन्द: आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया ग्राम पंचायत में चोरों ने खेत से ट्यूबवेल की मोटर व पाइप केबल काटकर किया फरार
Asind, Bhilwara | Nov 24, 2025 चोरों के हौसले बुलंद खेत से ट्यूबवेल की मोटर व पाइप केबल काट कर हुवे फरार। आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया ग्राम पंचायत के कोरनास गांव में बीती रात्रि को निजी खातेदारी खेत पर बोरवेल में लगाई गई मोटर सेट को अज्ञात लोग चुरा कर ले गए। पीड़ित किसान घिसु लाल पुत्र रेमता भील ने आसींद थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि जब रविवार सुबह अपने खेत पर गया और मोटर चलाने लगा