पेण्ड्रा रोड गौरेला: पनकोटा जा रहे बाइक सवार पेड़ से टकरा गए, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
बाइक सवार 3 युवक पेंड्रा से अपने घर पनकोटा जाने के लिए निकले ही थे लेकिन रास्ते में ही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा कराई जिससे सभी f जिसमें कृष्णपाल, बलदेव, नीरज एक बाइक में सभी सवार थे और मोड में बाइक आ हो पेड़ से गई जिससे बाइक सवार गंभीर हुए गंभीर रूप से घायल , यह जानकारी गुरुवार रात 11 बजे मिली जानकारी ।