बक्स्वाहा: बकस्वाहा: ट्रांसफार्मर के करंट से भैंस की दर्दनाक मौत, किसान हुआ बेहाल
बकस्वाहा में ट्रांसफार्मर में आया करेंट बना मौत का कारण, भैंस की दर्दनाक मौत से किसान बेहाल बकस्वाहा। पड़रिया मार्ग पर किसान मिथलेश दुबे के खेत में रखा ट्रांसफार्मर करेंट की चपेट में आने से उनकी 5 लीटर दूध देने वाली भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि यह ट्रांसफार्मर पिछले चार माह से खराब पड़ा था। किसान द्वारा बार-बार शिकायत के बाद चार दिन पहले नया ट्रा