खागा: टेक्सारी में ऐतिहासिक दंगल का आयोजन, लंजब के मौसम अली ने बरेली के बादल को पटखनी देकर दर्ज की जीत, थरियांव का मामला
Khaga, Fatehpur | Sep 14, 2025 फ़तेहपुर जिले के टेक्सारी गांव में हुआ ऐतिहासिक दंगल जिले सहित अन्य राज्य से आये पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देखकर जीत दर्ज की। बताया जा रहा है कि पंजाब के मौसम अली ने बरेली के बादल पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। वहीं विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक दंगल में सांसद नरेश उत्तम पटेल और सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी जनप्रतिनिधि मौजूद रह