पन्ना: ईमलोनिया प्राथमिक स्कूल में लापरवाही, शिक्षक कई दिनों से गायब, डीपीसी ने गठित की जांच टीम
Panna, Panna | Nov 30, 2025 पन्ना जिले के बृजपुर संकुल में आने वाले ईमलोनिया स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही सामने आई है। स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं प्रभारी चंपा यादव और एक अतिथि शिक्षक लेकिन ग्रामीणों और बच्चों के अनुसार दोनों ही शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नहीं पहुंचते।बच्चों ने बताया कि मास्टर साहब कभी-कभी ही आते हैं,और जब आते हैं।