बिहारीगंज: पटाखा ब्लास्ट में 11 वर्षीय बच्चा गंभीर, पेट फटने से हालत नाज़ुक
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर गांव में मंगलवार को पटाखा ब्लास्ट में 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि गिलास में पटाखा डालकर जलाने के दौरान विस्फोट हो गया, जिससे बच्चे का पेट फट गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे बिहारीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां से मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।