कानपुर: उर्सलाके डॉक्टर बने एक परिवार के लिए फरिश्ता, 15 साल पहले घर से बिछड़ी अम्मा को मिला अपना परिवार वापस
कानपुर में उर्सुला अस्पताल में एक बहुत ही भावुक कर देने वाला पाल देखने को मिला करीब 15 साल पहले अपने परिवार से बिछड़ी एक महिला को अपना घर परिवार वापस मिल गया उर्सुला अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में उनका परिवार वालों के बारे में जानकारी जुटाईउसल अस्पताल के डॉक्टर बालचंद्र ने बुधवार 4:00 बजे मामले को लेकर जानकारी दी