नागौर: नागौर के जिप्सम क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण का शुरू किया विरोध, किसानों का ऐलान- नहीं देंगे जमीन
Nagaur, Nagaur | Sep 14, 2025 नागौर के जिप्सम खनन क्षेत्र भदवासी सहित आसपास के गांवों के किसानों ने यह ऐलान कर दिया कि हम जमीन अधिगृहण में अपनी जमीन नहीं देंगे। भदवासी,मकोड़ी,पिलनवासी,गंठिलासर सहित गांवों के किसानों के बीच जमीन अधिगृहण को लेकर चिंता बढ़ गई है। रविवार को भी शाम 5 बजे तक इन गांवों के ग्रामीणों के बीच आगामी आंदोलन की रणनीति पर चर्चा चलती रही।