चानन: चानन प्रखंड के इटौन पंचायत में 4 टीबी मरीजों की पहचान हुई, सभी को गोद लिया गया
सोमवार अपराह्न 1 बजे चानन प्रखंड के इटौन पंचायत में टीवी मुक्त पंचायत अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग के दौरान 4 टीवी मरीजों की पहचान हुई.यहां स्वास्थ विभाग एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मरीजों को गोद लिया गया. इस दौरान मरीजों को दवा संबंधी जानकारी पोषण आहार सामग्री दी गई तथा टीवी के लक्षण एवं सावधानियां के विषय में जागरूक किया गया.