कनेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रतनगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित और आठ साल से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की गई है।