गारू: गारु प्रखंड के मायापुर पंचायत में एलकेटीसी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया सुभाष सिंह ने किया
Garu, Latehar | Sep 21, 2025 एलकेटीसी फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार की दोपहर 1:00 बजे गारू प्रखंड के मायापुर पंचायत के मुखिया सुभाष सिंह ने किया। आयोजित टूर्नामेंट में 20 से भी अधिक ग्राम के टीमों ने भाग लिया है। आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता टीम को दो खस्सी देकर सम्मानित किया जाएगा।