पूंगल: करनीसर भाटियान स्थित सोलर प्लांट में 418 खेजड़ी के पेड़ काटे गए, जीव प्रेमियों ने आंदोलन की चेतावनी दी
Poogal, Bikaner | Nov 21, 2025 पूगल थानाक्षेत्र के करनीसर भाटियान स्थित सोलर प्लांट में खेजड़ी के पेड़ काटने का मामला सामने आया है। सोलर प्लांट में बीती रात को 418 पेड़ो को काट दिया गया। पेड़ो की कटाई की सूचना पर वन्य जीव रक्षा के अध्यक्ष मोखराम धारणियां मौके पर पहुंचे। मोखराम धारणियां ने बताया कि अगर पेड़ो की कटाई करने वालों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की राह अपनाएंगे।