गुलाबगंज: रविवार को गुलाबगंज के पास रेलवे अंडर ब्रिज पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, लोगों ने सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग की
गुलाबगंज से विदिशा की ओर जा रहे एक ट्रक का अंडर ब्रिज के पास एक्सीडेंट हो गया। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन इस हादसे के बाद लोगों ने यहां सुरक्षा उपाय अपनाने की मांग की है। स्थानीय जनपद पंचायत के सदस्य प्रतिनिधि सचिन सक्सेना और अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक की मदद करने का प्रयास किया। वहीं उन्होंने कहा कि यहां एक अंधा मोड़ है।