बाली: स्कूल बस की टक्कर से युवक की मौत, मामला आज होगा पोस्टमार्टम
बाली उपखंड क्षेत्र के सेसली गांव में शनिवार दोपहर को एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी । युवक को फालना की एक निजी स्कूल बस ने पुनाडिया-लुणावा सड़क मार्ग पर टक्कर मार दी थी। मृतक की पहचान सेसली निवासी रवि मेघवाल पुत्र पुनाराम मेघवाल के रूप में हुई थी।मृतक का आज होगा पोस्टमार्टम