रामगढ़: रामगढ़ में जुआरियों पर पुलिस का तगड़ा एक्शन, जंगल में पेड़ के नीचे लग रहा था लाखों का खेल, पुलिस ने 6 को दबोचा
अलवर जिले में अमन-शांति को बिगाड़ने वाली अवैध गतिविधियों पर अब पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत रामगढ़ थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम बड़ा धमाका किया। अलावड़ा के घने जंगलों में पेड़ की छाया तले ताश की गड्डी के साथ मोटी रकम उड़ाते छह जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा।