कोरांव थाना क्षेत्र के भगेसर गांव से एक नाबालिग युवक 10 दिनों से लापता है। 15 वर्षीय दिलीप पुत्र जानकी 29 दिसंबर को अपने घर से अचानक गायब हो गया था। लापता युवक की मां धरमंती ने बताया कि दिलीप के अचानक गायब होने पर उन्होंने सोचा कि वह कहीं काम पर गया होगा। दो दिन तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी रिश्तेदारी और अन्य संभावित जगहों पर खोजबीन शुरू की।