जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में एटीएम एक्सचेंज फ्रॉड के प्राप्त गुप्त सुचना पर तकनीकी अनुसंधान के आधार पर एटीएम से 1,15,428 रुपया का धोखाधड़ी कर निकासी करने के आरोप में धीरज कुमार,पिता-मुकेश कुमार, साकिन कांटी तिवारी टोला,थाना-कांटी,जिला-मुजफ्फरपुर को मुजफ्फरपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा सोमवार शाम करीब 04:45 बजे दिया गया।