बेलसर में शीतलहर के बीच समाजसेवी चंदन मिश्रा के द्वारा विधवा असहाय एवं गरीब लोगों को कमल वितरण किया उन्होंने बताया कि पुत्र आयुष मिश्रा के आगरा में जन्मोत्सव पर यह कार्य करने का मौका मिला और सामाजिक सेवा का माध्यम बनते हुए यह कार्यक्रम हृदय स्पर्शी रहा वहीं स्थानीय लोगों ने चंदन मिश्रा की सराहना की जो मानवता की मिसाल है।