एटा: लखनऊ से वृंदावन 500 किमी दंडवत यात्रा युवक परिवार संग संत प्रेमानंद के दर्शन के लिए 124 दिन पूर्व निकला, पहुंचा एटा
Etah, Etah | Sep 18, 2025 संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए एक युवक लखनऊ से वृंदावन तक 500 किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है। सीतापुर के रामपुर बुजुर्ग निवासी अखिल यादव अपने परिवार और सहयोगियों के साथ गुरुवार सुबह एटा जनपद से गुजरे। उनकी यह यात्रा 21 अप्रैल को शुरू हुई थी और अब इसे 124 दिन पूरे हो चुके हैं।अखिल यादव ने बताया कि उनकी इस कठिन यात्रा का मुख्य उद्देश्य संत प्रेमानं