कुर्था प्रखंड के निघवां पंचायत स्थित सामुदायिक भवन पर शुक्रवार को अन्नप्राशन दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। छह माह पूर्ण शिशुओं को पहली बार स्वच्छ पौष्टिक आहार खिलाकर संस्कार संपन्न कराया गया। सीडीपीओ शिप्रा वर्मा ने बताया कि इसका उद्देश्य कुपोषण दूर कर माताओं को संतुलित आहार जैसे दलिया, खिचड़ी, दाल-चावल का महत्व बताना है।