शंकरपुर: शंकरपुर थाना पुलिस ने रायभीड़ व बसंतपुर गांव में छापा मारकर चोरी के दो आरोपियों और एक शराबी को किया गिरफ्तार
शंकरपुर थाना अध्यक्ष रोशन कुमार जिले के एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर फरार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे थे गुप्त सूचना पर 13 सितंबर को 11:00 बजे दिन में रायभीर गांव से दो चोरी केस एवं बसंतपुर गांव से एक शराबी को गिरफ्तार किया 14 सितंबर को दिन के 3:00 बजे तीनों अभियुक्त को मधेपुरा के न्यायालय में किया पेश न्यायालय ने दो अभियुक्त कोजेल भेज दि