हिण्डौन: शीतला कॉलोनी के महिषासुर मर्दिनी मंदिर में देवी भक्तो का लगा तांता, नवरात्रि से भक्तिमय हुआ वातावरण
हिंडौन की शीतला कॉलोनी स्थित महिषासुर मर्दिनी मंदिर में नवरात्रि के चलते देवी भक्तों का तांता लगा हुआ है।नवरात्रि के7वें दिन सोमवार को श्रद्धालुओं ने कालरात्रि मां की आराधना की मंदिर के सेवक ललित गेरा ने बताया कि नवरात्रि के चलते महिषासुर मर्दिनी मंदिर में सुबह शाम मां की प्रतिमा का श्रृंगार,विशेष पूजा और आरती की जाती है। इससे वातावरण भक्तिमय बना हुआ हैं।