कसिया: अज्ञातवास से लेकर आज तक: मैनपुर कोट मंदिर में मां कोटेश्वरी की अपार शक्ति और आस्था, नवरात्र में लगती है लंबी लाइन
"मैनपुर कोट का मंदिर, जहां मां कोटेश्वरी हर भक्त की मनोकामना पूरी करती हैं। चैत्र और शारदीय नवरात्रि में सैकड़ों श्रद्धालु माथा टेकने और आशीर्वाद लेने उमड़ते हैं। अज्ञातवास के पांडवों से लेकर आज तक, यह शक्तिपीठ आस्था, भक्ति और योग साधना का अद्भुत केंद्र बना हुआ है।"