पोरसा: सिंग पुरा गांव में शादी से लौट रहे चार लोगों से मारपीट, एक बुजुर्ग घायल
Porsa, Morena | May 29, 2025 चार लोगों की लाठी डंडों से की मारपीट एक बुजुर्ग का सर फटने से गंभीर हालत,जिलाअस्पताल रेफर निमंत्रण खाकर अपने घर जा रहे थे तभी आकर लोगों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया,जिसमें चार लोग घायल हुए बुजुर्ग की गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल मुरैना रेफर किया, पुलिस ने मामला दर्ज किया।