शाजापुर: स्टेडियम मैदान में मद्य निषेध सप्ताह का वायुसेना दिवस पर समापन, मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन
शाजापुर के स्टेडियम मैदान में बुधवार 08 अक्टूबर 7बजे करीब मद्य निषेध सप्ताह के समापन एवं वायुसेना दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन की थीम RUN FOR OUR SOLDIERS रहीं, सभी प्रतिभागियों ने लगभग 5 किलोमीटर का रूट तय कर पुनः स्टेडियम ग्राउंड में प्रवेश किया।