कोडरमा: कोडरमा घाटी के नौवां माइल में ब्रेक फेल होने से लोहा लदा ट्रक पलटा, चालक घायल, पुलिस ने परिचालन सामान्य किया
कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी के नौवां माइल में रविवार को एक लोहा लोड ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में चालक को हल्की छोटे आई है घायल चालक की पहचान लोकेश कुमार इटखोरी निवासी के रूप में हुई है दुर्घटना के बाद सागर कुमार गिरि ने घायल चालक का प्राथमिक उपचार कराया। ट्रक चालक ने बताया कि हजारीबाग से लोहा लोड करवा पटना की तरफ जा रहा था।