शामगढ़: बसई पुलिया के पास कार की टक्कर से बाइक सवार महिला नदी में गिरी, सुरक्षित बची
सुवासरा के बसई पुलिया पर कार की टक्कर बाइक से हो गई टक्कर ,इतनी बड़ी थी कि बाइक के पीछे बैठी महिला अचानक उछलकर पुलिया के नीचे चंबल नदी में जा गिरी हादसा ऐसा हैरत कर देने वाला था कि जिसे सुन हर कोई हैरान था महिला कई फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी सुरक्षित बाहर निकल गई हालांकि छोटी-मोटी चोट के बाद महिला सुरक्षित दिखाई दी। गुराडिया प्रताप की सुमित्रा चौहान बताई ।