कर्वी: भगवान कामतानाथ की धरती से पैदल चलकर मैहर माता के धाम पहुंचते हैं हजारों भक्त, माता रानी की एक झलक पाने को बेताब रहते हैं
चित्रकूट जनपद से हजारों की संख्या में युवा सैकड़ो किलोमीटर की पैदल यात्रा करके मां शारदा के धाम पहुंचते हैं। मैहर धाम पहुंचते ही हर भक्त चाहता है कि वह माता रानी के दर्शन कर ले इसी चाहत में वह पैदल पहुंच जाता है