सोनीपत: बड़ौदा पुलिस चौकी के आगे पिकअप गाड़ी बीच से टूटी, बड़ा हादसा होने से टला
सोनीपत नरेला रोड पर बरोटा पुलिस चौकी के पास एक पानी की पिकअप गाड़ी बीच से टूट गई वजन ज्यादा होने के कारण यह घटना हुई है गनीमत रही की गाड़ी और किसी वहां से नहीं टकराई अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी राजगीरों ने बताया की पिकअप गाड़ी सोनीपत सीटेट हाईवे बहादुरगढ़ की तरफ से आ रही थी और जैसे ही चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया तो वजन ज्यादा होने के कारण वह बीच से टू