तमकुही राज: राजापाकड़ में शराब दुकान के मुनिब का खुलासा, निर्धारित समय से पहले और अधिक कीमत पर बेची जा रही शराब, सेल्समैन गिरफ्तार
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में स्थित राजापाकड़ वियर व देशी शराब की दुकान में नियमों का उल्लंघन सामने आया है। दुकान का सेल्समैन निर्धारित समय से पूर्व दुकान खोलकर अवैध रूप से अधिक कीमत पर शराब बेच रहा था। एक वीडियो में दुकान का मुनिब स्वयं स्वीकार करता दिख रहा है कि वह 55 रुपये की शराब को 65 रुपये में बेच रहा है। सुबह 10 बजे से पहले ही दुकान खोलकर बेच रहे।