संडीला: झाड़ी शाह बाबा के सालाना उर्स और मेले के अवसर पर आयोजित हुआ जवाबी क़व्वाली
संडीला में झाड़ी शाह बाबा के सालाना उर्स और मेले के अवसर पर जवाबी क़व्वाली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू हुआ और देर रात तक चला। हजारों जायरीन और नगरवासियों ने सूफ़ी संगीत की इस प्रस्तुति का आनंद लिया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध क़व्वाल बेबी ज़ारा वारसी ने की। उन्होंने अपनी पारंपरिक क़व्वाली शैली में प्रस्तुति दी।