बलौदा: कोसमंदा गांव के तल्हा पारा में विराजित काली माता की आरती की गई, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव के तल्हा पारा में विराजित काली माता की आरती की गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। आपको बता दे कि मां काली सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा माता काली की प्रतिमा विराजित की गई है और 2 दिवसीय मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है. साथ ही, अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसे लेकर ग्राम वासियों मे।