नवादा से बड़ी खबर—देवीबीघा थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के भीतर खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर
<nis:link nis:type=tag nis:id=sonusinghjournalist nis:value=sonusinghjournalist nis:enabled=true nis:link/>
लोकेशन :नवादा। रिपोर्ट: सोनू सिंह। स्लग : नवादा से बड़ी खबर—देवीबीघा थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरा सामान भी बरामद कर लिया गया है। एंकर : घटना नवादा जिले की 19 नवंबर की शाम की है। देवीविघा थाना क्षेत्र के देवीबिगहा गांव में महेश कुमार पिता गिरजा प्रसाद यादव से रोड पर अपराधियों ने मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया। सूचना मिलते ही देवीबीघा पुलिस सक्रिय हुई और तलाश शुरू की। पुलिस ने तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इसी दौरान अपराधी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों—संदीप उर्फ़ गब्बर और नवलेश कुमार—दोनों को भी बाद में दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया मोबाइल, बिना नंबर से होंडा साइन मोटरसाइकिल एक लैपटॉप , 1035 रुपये नगद, फिंगर प्रिंट डिवाइस, ATM कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं।