बड़ा मलेहरा: शिक्षा से ही मिटेगा अंधविश्वास: गुरुदेव ब्रह्मरूपी
शिक्षा से ही मिटेगा अंधविश्वास : गुरुदेव ब्रह्मरूपी बकस्वाहा। हीरापुर स्थित श्री हरिवंश लोक ब्रह्मरूपी बसतिका आश्रम में सोमवार को गुरुदेव ब्रह्मरूपी के सानिध्य में युवा गोष्ठी आयोजित हुई। इसका मुख्य उद्देश्य “शिक्षा का प्रचार-प्रसार व अंधविश्वास, कुरीतियों पर प्रहार” रहा। गुरुदेव ब्रह्मरूपी ने कहा कि बुंदेलखंड में फैली अशिक्षा, अंधविश्वास और कुरीतियों को म