लापुंग: साईं मंदिर लापुंग में स्टेट बैंक के सीजीएम पटना पहुंचे
Lapung, Ranchi | Nov 2, 2025 आज साईं मंदिर लापुंग में स्टेट बैंक के CGM अनुराग जोशी का पटना से आगमन हुआ l उनके साथ बैंक के कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे l मंदिर के पुजारी ने सभी लोगों से संकल्प करवा कर विधिवत पूजन करवाया l बाबा को नया वस्त्र एवं फूल माला एवं भोग प्रसाद अर्पित किया गया l बाबा के दरबार को फूलों से आकर्षक रूप से सजवाया गया l मंदिर के प्राकृतिक वातावरण में आकर सबका मन अभि