पन्ना के दक्षिण वन मण्डल में प्रकृति और शिक्षा का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। कल्दा वन परिक्षेत्र के श्यामगिरि डैम पर 'अनुभूति नेचर कैंप' का आयोजन किया गया, जहाँ 130 नन्हे 'धरती के दूतों' ने जंगल के रहस्यों को करीब से समझा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छतरपुर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक (CCF) नरेश यादव शामिल हुए।