मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के आब्जर्वर श्रीकुणाल व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे शुक्रवार को अपराह्न करीब 2:30 बजे से तहसील मिल्कीपुर क्षेत्र में एसआईआर का निरीक्षण किया और हकीकत परखा। ग्रामपंचायत कुचेरा के बूथ संख्या 326, 327, 328 के सुपरवाइजर व बीएलओ से प्रक्रिया के बारे पूंछतांछ की। प्रगति व प्रक्रिया में आरही समस्याओं के बारे में जानकारी ली।