हंडिया: निमहरा देवी मंदिर में दर्जनों सफाई कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद लगा गंदगी का अंबार
हंडिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सैदाबाद विकास खंड अंतर्गत आने वाले निमहरा देवी मंदिर इन दिनों विशेष मेला लगा रहा है। दर्जनों सफाईकर्मियों के तैनाती के बाद भी नही हो पा रही सफाई।बृहस्पतिवार लगभग 09 बजे देखा गया कि मंदिर परिसर में जगह जगह माला फूल,नारियल के छिलके समाग्री से गंदगी का अंबार लगा था।मंदिर मंदिर में मौजूद पुजारी के शिकायत के बाद हुई सफाई।