नीम का थाना: नीमकाथाना में गुरुवार दोपहर 2 बजे पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने भारी वाहनों को लेकर मीटिंग आयोजित की
नीमकाथाना गुरुवार दोपहर दो बजे पुलिस अधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, वृताधिकारी सुशील मान आर.पी.एस., पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार व थानाधिकारी पुलिस पाटन श्री रमेश चन्द एंव यातायात स्टाफ व पुलिस स्टाफ की उपस्थिति में क्रेसर मालिको एवं लीज मालिको व ट्रासंपोर्ट एवं ट्रक / डम्फर चालको की उपस्थिति में मिटिगं ली गई।