खिलचीपुर: जीवन के अनुशासन से मिली सफलता, चार युवाओं का अग्निवीर में हुआ चयन
छापीहेड़ा क्षेत्र के चार मेधावी युवाओं ने भारतीय सेना की अग्नि वीर योजना में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनमें नाटाराम गांव के सुनील दांगी, केशरपुरा के गुरुप्रसाद दांगी, नांदनी के विनोद वर्मा, और छापीहेड़ा के हेमंत कुशवाह के नाम शामिल हैं। युवाओं के चयन पर बुधवार की शाम 5 बजे नगर में एक समारोह का आयोजन किया गया।