निचलौल: कलनही खुर्द में सांप के काटने से युवक की हालत गंभीर
निचलौल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कलनही खुर्द मे खेत में काम कर रहे नेपाल पुत्र दुर्जन को जहरीले सांप ने काट लिया। घटना के बाद युवक अचेत हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत उसे सीएचसी निचलौल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने लगातार इलाज में जुटे हैं।