सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप, यात्री निवास, टाउन हॉल एवं ओपन थिएटर का निरीक्षण गुरुवार को 4:00 बजे किया गया। इस दौरान इन परिसरों में मौजूद कई बुनियादी कमियाँ सामने आईं। निरीक्षण में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू भी मौजूद रहीं। सभी संपत्तियाँ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) के अधीन हैं, जहाँ आम लोग शुल्क देकर बुकिंग करते हैं।