राम की पैड़ी पर देर रात से दीपों से तेल निकालती नजर आई महिलाएं, वीडियो हुआ वायरल
Sadar, Faizabad | Oct 20, 2025
खबर अयोध्या जनपद के अयोध्या धाम स्थित राम की पैड़ी की है, जहां पर रविवार की देर शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया, परंतु वही सोमवार की सुबह का इंतजार किए बिना ही देर रात से ही दियो में डाले गए तेलों को निकालती महिलाएं दिखाई दी, वही वायरल वीडियो में सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी भी दिखाई दे रहे है। सोमवार की शाम वीडियो वायरल हुआ है।