मंदसौर: लसुड़िया कदमाला, पिपलिया में बारिश से खेतों में नुकसानी, मुआवजे की मांग
लसुड़िया कदमाला पिपलिया में बारिश से खेतों में नुकसानी, मुआवजे की मांग।गांव लसुड़िया कदमाला और पिपलिया में बारिश से खेतों में पानी भर गया है।खेतों में काटकर रखी फसल भी खराब हो गई है।शुक्रवार को दोपहर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित कांग्रेसजन खेतों में पहुंचे किसानों की पीड़ा सुनी और शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की।उक्त जा