कटेया: चौतरवा गांव: दहेज में बुलेट न मिलने पर नवविवाहिता की हत्या, पति समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज
कटेया थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव में दहेज में बुलेट बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में मृतका की मां के आवेदन पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।